PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के देवनगरी चामुंडेरी ग्राम में जुझार बावसी के उपासक देवलोक शिवनाथ सिंहजी सुजान सिंहजी मेफावत के निवास से आज गणपति महाराज का विसर्जन धूमधाम से हुआ इस दौरान ढोल नगाड़ों की धुन पर महिला पुरुष माता बहने गणपति की आराधना में नृत्य करते हुए लीन नजर आए वही गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ प्रसादी वितरण व गुलाल की बौछारें करते हुए नाना नदी पहुंचे जहां युवाओं ने नदी में गणपति का विसर्जन किया
इस दौरान मांगु सिंह मेफावत जुझार बावसी के उपासक शैतान सिंह मेफावत करण सिंह महावीर सिंह जितेंद्र सिंह भवानी सिंह कमल सिंह सहित परिवार के विभिन्न सदस्य माता बहने भी गणेश जी के मंगल गीत गाते हुए चल रही थी
वीडियो
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल