PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम पंचायत में सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा व अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी, ग्राम विकास अधिकारी शिव गौतम व सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल की मौजूदगी में महात्मा गांधी जयंती व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ इस दौरान सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माल्याअर्पण कर उनको किया नमन वही ग्राम पंचायत में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को लेकर संदेश दिया
इस दौरान ग्राम पंचायत में सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा की मौजूदगी में ग्राम सभा का आयोजन भी हुआ जिसमें पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्य आगामी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया वहीं विभिन्न विकास कार्यों की प्रस्ताव के साथ मुख्यमंत्री के नाम बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित तीनों टोल नाको को हटाने का प्रस्ताव भी पास कर मुख्यमंत्री व पाली जिला कलेक्टर को भेजा गया
इस दौरान उत्तम सिंह इंदा वार्ड पंच रसूल खान जितेंद्र सिंह राव वरदा राम भीम सिंह मेफावत राजू मेघवाल रमेश हीरागर सकाराम सोमाराम प्रजापत मूलाराम मीणा महेंद्र सुथार धर्मपाल सिंह जवाना राम गहलोत कल्पना रिंका दुर्गा समली बाई संतोष व तारा देवी प्रतिभा कवर किरण कंवर पिंकु कुमारी सोभा कुमारी भी मौजूद रहे