PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री व बाली विधायक बीजेपी के दिग्गज नेता पुष्पेंद्र सिंह राणावत देवासी समाज के पशुपालक का दुख बांटने पहुंचे चामुंडेरी ग्राम चामुंडेरी ग्राम में कुछ दिन पूर्व एक होटल के समीप करंट की चपेट में आने से एक पशुपालक कैसाराम पुत्र सांखला राम देवासी निवासी चामुंडेरी की मौत हो गई थी मौत के बाद देवासी समाज के साथ चामुंडेरी ग्राम के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की थी मामला बढ़ता देख बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने चामुंडेरी ग्राम के समाजसेवी बंसीलाल मेवाड़ा को अधिकृत कर मामले मैं समझाइस के लिए निर्देशित किया था बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा किए गए निर्देशन के बदौलत पीड़ित परिवार को मुआवजा की स्वीकृति बनने पर उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई डीएसपी राजेश यादव नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा व देवासी समाज के लाल सिंह देवासी किसान नेता जयेन्द्र सिंह गलथनी मोहन देवासी पादरला व कपूरा राम राइका सहित नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा, झनक भान सिंह राठौड़, युवा भाजपा नेता हर्येश सिंह भाटी दलपत सिंह चौहान व शेरू सिंह पवार हरि सिंह प्रवक्ता कैलाश कुमावत हनुमत सिंह चौहान रमेश भाई माली मोहन सिंह मेंफावत पिंटू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों की मौजूदगी में सहमति बनाई गई थी
इस सहमति के चलते आज बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पीड़ित परिवार का दुख बांटने पहुंचे वहीं पीड़ित परिवार को सहायता राशि सुपुर्द कर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि देवासी समाज के इस पीड़ित परिवार को मैं आज इतनी बड़ी राशि सुपुर्द कर रहा हूं कि इस परिवार को ना मजदूरी करने की जरूरत है ना किसी के आगे हाथ फैलाने की वही मैं इस परिवार की मातृ शक्ति को प्रणाम करते हुए विधायक के नाते आग्रह करता हूं कि इस राशि से आपके बच्चों को आईपीएस आरएसएस जैसे बड़े अधिकारी बनने के लिए आपके जोश जुनून आपके संस्कारों को बच्चों में भरे वह इस राशि के मार्फत व देवासी समाज के साथ क्षेत्र प्रदेश का नाम गोरबंदित करें उसके बावजूद भी कोई भी इन बच्चों को पढ़ाई में आपत्ति आती है तो मैं सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के इन शब्दों को सभी ने सरहाया
मृतक केसाराम देवासी के समर्थन में धरने पर बैठे नाणा भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आज ऐसी बड़ी राशि पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में दी है कि जिसको शब्दों में व्याख्यान करना उचित नहीं है हम सभी यही दुआ करते हैं के साथ एडवोकेट मुकेश बोहरा ने कहा कि आज आदरणीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा पीड़ित परिवार को दी गई रकम को पीड़ित परिवार उचित तरीके से उपयोग करते हुए अपने बच्चों का नाम उच्च शिक्षा प्राप्त कर अधिकारी बनने में उपयोग करें की कामना करता हूं वही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का पुनः आभार व्यक्त करता हूं कि आपने पीड़ित परिवार के लिए इतना बड़ा संज्ञान लिया
इस दौरान चामुंडेरी पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत पूर्व उप सरपंच बंसीलाल मेवाड़ा नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा पूर्व उपसरपंच मोहन सिंह मेफावत समिति सदस्य रमेश भाई माली शेरु सिंह प्रवक्ता हरि सिंह पंवार दलपत सिंह चौहान समाजसेवी गजेंद्र सिंह भंवर सिंह व्याख्याता प्रभु राम देवासी केसाराम देवासी प्रताप सिंह बोड़ा चौहान नाथू सिंह पवार योगेंद्र सिंह चौहान कैलाश कुमावत सुरेश घांची मौजूद रहे

