PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
चामुंडेरी के समाजसेवी गेरालाल जी मेवाड़ा पूर्व उप सरपंच बंशी लाल जी मेवाडा, चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाडा,पूरन भाई, व व्यवसाई अनिल भाई मेवाडा के दामाद जोधपुर निवासी लेखराजजी मेवाड़ा का देवलोकगमन होने पर आज चामुंडेरी में ससुराल पक्ष की आयोजित उठावना बैठक में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत, पूर्व सरपंच डॉक्टर महावीर सिंह राणावत, विकास मंडल के हिम्मत सिंह राम, मौहन सिंह मेफावत, सुमेर सिंह सोढा, करण सिंह पवार, सेरु सिंह पवार, हरि सिंह पवार, दलपत सिंह चौहान, संग्राम सिंह वेलार,ओम सिंह टाइगर,मोहनलाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि रिस्तेदार मौजद रहकर शोक सवेदना प्रकट की।
वही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी समाजसेवी लेखराज जी मेवाड़ा के निधन पर उनके सालाजी अनिल मेवाड़ा को शोक संवेदना पत्र भेज कर शोक संवेदना प्रकट की है मुख्यमंत्री ने लिखा कि लेखराजजी के निधन का समाचार जानकर मन को गहरा आगत पहुंचा है यह सती अपूरणीय है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा कि किंतु ईश्वरिय इच्छा और विधि के विधान के आगे हम सब असहाय है मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान व शोक सप्तम परिजनों को यह आगाज सहन करने की शक्ति प्रदान करें

बाली उपखंड के चामुंडेरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी दिवंगत ओटरमलजी मेवाड़ा के जमाई (दामाद) लेखराजजी मेवाड़ा का आकस्मिक देवलोकगमन हो गया है। उनके निधन की खबर से समाज और परिवार में शोक की लहर छा गई।
लेखराज जी के निधन के पश्चात, ससुराल पक्ष की ओर से चामुंडेरी में उठावना एवं शोक सभा (बैठक) का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनों, रिश्तेदारों और ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।
उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में वक्ताओं ने लेखराज जी के सरल स्वभाव को याद किया और समाजसेवी ओटरमल जी मेवाड़ा के पूरे परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की।
इस दुःख की घड़ी में समस्त ग्रामवासी और समाज बंधु शोकाकुल परिवार के साथ खड़े नजर आए।

