PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी ग्राम के निकट हिंरोला मार्ग पर एक नव निर्माणाधीन होटल की बाउंड्री पर करंट से पशुपालक केसाराम पुत्र सांकला राम जाती देवासी निवासी चामुंडेरी की दर्दनाक मौत हो गई सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि होटल निर्माण कार्य के दौरान होटल पर तारबंदी से बाउंड्री बनाई हुई थी जहां पशुपालक की करंट से मौत हो गई है करंट कैसे फैला कारण क्या था वह पुलिस व विद्युत निगम की जांच में ही खुलासा हो पाएगा
घटना की जानकारी मिलते ही सहकारी समिति उपाध्यक्ष व भाजपा प्रवक्ता हरि सिंह पवार समाजसेवी हनुमत सिंह चौहान राजेंद्र सिंह चौहान शंभू सिंह इंदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे वह मृतक के परिजनों व समाज बंधुओ के साथ पुलिस को जानकारी दी वहीं विद्युत निगम को जानकारी देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई

