PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के चामुंडेरी चिमनपुरा के निकट डूंगर जी भागल में चौदरा माताजी मंदिर वार्षिक मेला महोत्सव का आयोजन भोपाजी देवाराम जी कोतवाल मोड़ा राम जी वह श्री श्री 1008 संत ओमकार गिरी महाराज के सानिध्य में भजन संध्या व ध्वजा व प्रशादी कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी माता बहने पहुंचे

वार्षिक मेला महोत्सव के दौरान अमर ध्वज के लाभार्थी दिवंगत दलपत सिंह राठौड के पुत्र शैलेंद्र भान सिंह व जनक भान सिंह राठौड़ ने ग्रामीण व श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गाजे बाजे
के साथ पहुंचकर मंदिर पर ध्वजा लगाई इस दौरान भोपाजी देवाराम कोतवाल मोडाराम मोती भाई प्रजापत छगन भाई प्रजापत महावीर सिंह जबर सिंह हरि सिंह शंभू सिंह माला राम मीणा सहित गांव के सभी समाज संगठन के युवाओं ने बढ़ चढ़कर वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया
इस कार्यक्रम में गलथनी ठाकुर देवेन्द्र सिंह देवड़ा ने भी कार्यक्रम में सम्मलित होकर माताजी के दर्शन कर साधु संतों का आशिर्वाद लिया इस दौरान मन्दिर ट्रस्ट ने गलथनी ठाकुर देवेन्द्र सिंह देवड़ा का माला साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया





