PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली-बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी चिमनपुरा के नजदीक डुंगरजी भागल में श्री चोदरा माता जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय विशाल कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री चोदरा माता जी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भजन संध्या कार्यक्रम 4 दिसंबर 2024 को व 5 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 6 दिसंबर शुक्रवार को आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न साधु संतों समाज सेवको व धर्म प्रेमी लोगों का सानिध्य रहेगा जहां मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंचकर भाग लेंगे श्री चोदरा माताजी के परम उपासक देवाराम भोपाजी, कोटवाल मोडाराम, शूरवीर धनी वीर बावसी परम उपासक करणाराम भोपाजी, कोटवाल फगलूराम, माताजी पुजारी तुलसाराम सहित प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी सदस्य ग्रामीण भी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने व आने वाले श्रद्धालुओं अतिथियों के स्वागत की तैयारी व ग्रामीणों के साथ रूपरेखा बनाने में लगे हुए हैं
इस कार्यक्रम को लेकर 4 तारीख को भजन संध्या 5 को कलश यात्रा व हवन कार्यक्रम रात्रि में विशाल भजन संध्या वह तारीख 6 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व महाप्रसादी फले चुंदड़ी का आयोजन होगा इस कार्यक्रम के पांच कुंडात्मक चंडी यज्ञ आचार्य मोहनलाल पावा के नेतृत्व में होगा।
इस कार्यक्रम में होंगे अतिथि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, प्रदेश ओबीसी मंत्री मोहनलाल देवासी, भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ के संयोजक लालाराम देवासी, चिमनपुरा, ठाकुर महेंद्र पाल सिंह राणावत, ठाकुर धनंजय सिंह राणावत नाना, ठाकुर अजीत भानु सिंह वीरमपुरा, कान सिंह राणावत चिमनपुरा, उप प्रधान महावीर सिंह चौहान बेड़ा, पाली उपखंड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत, चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, लालपुरा सरपंच प्रतिनिधि कपूराराम मीणा, मालनु सरपंच रमेश कुमार , लुंदाड़ा सरपंच जवारा राम मीणा, चामुंडेरी पूर्व सरपंच चीमन सिंह मीणा सहित विभिन्न अतिथि जनप्रतिनिधि विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में साधु संत व विभिन्न मंदिरों के उपासक भी मौजूद रहेंगे।
आप सभी श्रदालुओ दानदाताओं के लिए आमंत्रण पत्रिका की प्रति हम खबर में पोस्ट कर रहे है। श्रीचोदरा माताजी प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मलित होकर माताजी के एतिहासिक दर्शनों का लाभ लेवे।