PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी ग्राम में आयोजित शिविर में ग्रामीण हुए लाभान्वित
बाली। चामुंडेरी ग्राम में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ शिविर में पंचायती राज के पट्टे प्रॉपर्टी कार्ड वितरित तथा राजस्व विभाग के नामांतरण जाति मूल निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र पीएम किसान रजिस्ट्रेशन ईकेवाईसी तथा कृषि विभाग के मिनी किट जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ नए विधुत मीटर, ओर 150 यूनिट फ्री बिजली का पंजीयन भी किया गया साथ ही आवासीय पट्टों का भी वितरण किया गया
इस शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी तहसीलदार जितेन्द्र सिंह चम्पावत ,सहायक प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा, सरपंच जसवंत राज मेवाडा, अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल चौहान, पूर्व उप सरपंच मौहन सिंह मेफावत, सहकारी समिति उपाध्यक्ष हरी सिंह पवार, अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल,बाबूलाल मीणा कृषि पर्यवेक्षक व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल सेन विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता सुभम शर्मा,सहित विभिन्न वार्ड पंच कार्मिक मौजूद रहे।
शिविर में ललीता पत्नी रामकुमार जाति लोहार निवासी चामुन्डेरी को अपनी आवसीय भूमि के पट्टे की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता थी ताकि महिला को ऋण लेने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े व इसके लिए काफी दिनों से मै प्रयासरत रही थी आज सरकार की इस योजना के तहत तात्कालिक लाभ मिला जिससे मुझे आर्थिक संबल प्रदान होगा मै इसके लिए राज्य सरकार का और माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं
ललिता लोहार
सलग्न फोटो


