PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी में रोडवेज बस का हुआ आगमन, ग्रामीणों ने स्टाफ का किया भव्य स्वागत
बाली। बाली उपखंड के चामुंडेरी गांव में लंबे समय से यात्रियों को हो रही परेशानी का अब अंत हो गया है। अब रोडवेज बस यात्रियों को गांव के बाहर नहीं उतारेगी, बल्कि गांव के भीतर बस स्टैंड तक आएगी।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज बसें अक्सर चामुंडेरी गांव के अंदर आने के बजाय बाहर ही यात्रियों को उतार देती थीं, जिससे विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए चामुंडेरी के पूर्व सरपंच डॉ. महावीर सिंह राणावत और युवा समाजसेवी कल्पेश सिंह ने पहल की।
उन्होंने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को ग्रामीणों की इस समस्या से अवगत कराया और बस को गांव के भीतर लाने का आग्रह किया। जनहित की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने तुरंत संबंधित अधिकारियों और रोडवेज स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि बस का संचालन गांव के भीतर से ही किया जाए। ओर बस सुचारू रूप से चामुंडेरी आई।
वही सामाजिक कार्यकर्ता याकूब मोयला ने बताया कि मैने भी रोडवेज प्रबधक रुचि पवार को फोन पर समस्या बताई थी सभी के सामूहिक प्रयासों से बस सेवा शुरू हुई
विधायक के निर्देशों का पालन करते हुए जैसे ही रोडवेज बस का चामुंडेरी गांव में आगमन हुआ, ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। बस के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण रमेश भाई माली दलपत सिंह अशोक भाई माली शिवनाथ सिंह आबुराज सहित विभिन्न ग्रामीणों ने बस चालक और परिचालक (स्टाफ) का माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर गर्मजोशी से स्वागत किया। ओर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आभार व्यक्त किया है।



