PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
चामुंडेरी में रेलवे अंडरब्रिज बना नासूर, ग्रामीणों ने उठाई ओवरब्रिज की मांग; संघर्ष समिति ने बनाई आर-पार की रणनीति
पाली जिले के बाली उपखण्ड स्थित चामुंडेरी ग्राम में रेलवे अंडरब्रिज (RUB) की समस्या अब ग्रामीणों के लिए नासूर बन चुकी है। आए दिन होने वाली परेशानियों से तंग आकर ग्रामीणों ने अब अंडरब्रिज के स्थान पर ओवरब्रिज (ROB) निर्माण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में चामुंडा माताजी अंडरब्रिज संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्या के समाधान के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई। अंडर ब्रिज चामुंडेरी के नाना स्टेशन के अधीनस्थ 3 अंडर ब्रिज है तीनो में निर्माण कार्य मे कही खामियों के चलते जल भराव रहता है बसे यात्रियों को अंडर ब्रिज के उस पार उतारती है बुजर्ग बीमार बच्चे और खाशतौर से पशु व पशुपालक कृषक देर रात सुबह जल्दी कृषि कार्यो से जाते है उन्हें परेशानी होती है, कही बार तो मेहमान शादी में चामुंडेरी सहित अन्यो गावो में बस से आता है और बस अंडर ब्रिज के उस पार उतरती है तो मेहमानों के कपड़े भी पानी मे खराब हो जाते है, यह समस्या एक चामुंडेरी ग्राम की ही नही करीबन 2 दर्जन गाव ढाणियों के लोगो की पीड़ा है।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासकों के लेटर पैड के जरिए जुटेगा समर्थन
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मांग को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुँचाने के लिए जनसमर्थन जुटाया जाएगा। तय किया गया कि आस-पास के क्षेत्रों के विभिन्न प्रशासकों और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनके लेटर पैड (Letterhead) पर समर्थन पत्र लिया जाएगा। इसके पश्चात, संबंधित रेलवे विभाग सहित विभिन्न मंत्रियों, क्षेत्रीय सांसद और विधायक को सामूहिक रूप से ज्ञापन भेजा जाएगा।
सरकार के जवाब पर निर्भर होगा अगला कदम
संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया है कि ज्ञापन भेजने के बाद सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया (Reply) का इंतजार किया जाएगा। यदि सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है या समस्या को नजरअंदाज किया जाता है, तो ग्रामीण पुनः बैठक कर आंदोलन की अगली और सख्त रूपरेखा तय करेंगे।
इस बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अंडरब्रिज की तकनीकी खामियों के कारण आमजन को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिसका एकमात्र समाधान अब ओवरब्रिज ही है।
गांव के विकास पर भी हुआ मंथन
अंडरब्रिज की मुख्य समस्या के अलावा, बैठक में चामुंडेरी गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर भी चर्चा हुई। ग्रामीणों ने गांव की अन्य मूलभूत समस्याओं और विकास कार्यों पर अपने विचार रखे और भविष्य में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

