PALI SIROHI ONLINE
बाली- बाली उपखंड के चामुंडेरी गोचर भूमि के निकट वन्यजीवों के पेयजल प्रबंध के लिए आईसीसी फाउंडेशन के द्वारा पाली वन विभाग के डीएफओ पी बाला मुरुगन के निर्देशन में आज नाडी खुदाई का कार्यक्रम इंजीनियर संदीप कुमार के निर्देशन व सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा वन्य जीव प्रेमी शेरु सिंह समाजसेवी हिम्मत सिंह राव भीम सिंह की मौजूदगी में हुआ इस दौरान रेंजर जितेंद्र मीणा व वनपाल नाका प्रभारी विक्रम सिंह राव सहित विभिन्न ग्रामीण वन विभाग के क्रमिक भी मौजूद रहे



