PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली उपखण्ड के चामुंडेरी ग्राम में श्री बायोसा माताजी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली, कलश यात्रा गाव के विभिन्न मुख्य मार्गो गलियों चौराहों से निकली जिसमे क्षेत्र के 36 कोंम के भाविक माता बहनों युवाओं ने भाग लिया। भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान 251 माता बहनों ने ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. जिनका गाव में ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कलश यात्रा के दौरान श्री बायोसा माताजी के भक्तिमय भजनो पर श्रदालू आराधना में लीन नजर आए जिससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. उक्त शोभायात्रा बायोसाजी मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर परिसर में पहुंची, जहां कलश को यज्ञ पंडाल में स्थापित किया गया. इस नवनिर्मित मंदिर में बायोसा माताजी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. हवन के लिए यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं. कलश यात्रा में घोड़ो ओर रथ के आगे-आगे स्थानीय ग्रामीण हाथों में पताका लिए जयघोष करते चल रहे थे. कलश यात्री देवी-देवताओं के भजन गाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीण पूरे उत्साह और समर्पण से लगे हुए हैं।



