PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली जिले के बाली उपखंड में धर्म नगरी के नाम से प्रख्यात चामुंडेरी ग्राम में मेघवाल समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी की पालकी व वरघोड़ा निकाला गया भव्य आयोजन के दौरान मेघवाल समाज के माता बहनों भाइयों युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही डीजे की धुन पर बाबा रामदेव जी की आराधना में हर कोई लीन नजर आया वरघोड़े व पालकी का गांव में सभी जगह-जगह गली मोहल्ले में स्वागत भी हुआ
वीडियो