PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के चामुंडेरी ग्राम से हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी रजवाड़ी ग्रुप के तत्वाधान में चामुंडेरी से आशापुरा माताजी धाम नाडोल दर्शन के लिए 20 वीं पैदल यात्रा संघ प्रातः 4:00 शीतला माता बस स्टैंड चामुंडेरी से रवाना हुई।
चामुंडेरी से आशापुरा माताजी धाम नाडोल दर्शन के लिए 20 वीं पैदल यात्रा में सम्मलित सभी श्रदालुओ का ग्रामीणों द्वारा स्वागत कर मंगलमय यात्रा की कामना की,माताजी के दर्शन को पैदल रवाना होने से पूर्व सभी श्रदालुओ ने गाव के प्रमूख मंदिरों में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।