PALI SIROHI ONLINE
चांचोड़ी में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित ।
अतिथियों एवं भामाषाहों का किया सम्मान ।
कक्षा 12 वी के विधार्थियों को दी विदाई-
रानी ( जीवाराम बाघेला ) निकटवर्ती ग्राम चांचौडी के राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सरपंच पुनमसिंह राजपुरोहित के आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान होनहार प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गई। साथहिं अतिथियों के द्वारा साईकल वितरण की गई। तथा अतिथियों एवं भामाशाहों का सम्मान कर प्रधानाचार्य मांगीलाल सोनल ने आभार व्यक्त किया।