PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-ब्यावर जिले के बलाड़ा गांव में शनिवार की रात एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
आनंदपुर कालू थानाप्रभारी हनुमान राम विश्नोई ने बताया- जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना इलाके के झाक निवासी बलवीर बावरी (29), पुत्र पांचाराम बावरी, करीब पांच साल से अपने गांव से दूर जैतारण इलाके के आसपास के गांवों में मजदूरी का कार्य कर रहा था। शनिवार रात को बलवीर अपने बहनोई के खेत बलाड़ा गांव में पहुंचा, जहां उसने खेत में लगे एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी तब मिली जब मृतक का बहनोई रविवार सुबह खेत में किसी काम के लिए गया। अचानक पेड़ पर शव लटकते देखा तो होश उड़ गए। उसने घर के परिजनों के साथ-साथ आनंदपुर थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
रविवार सुबह करीब आठ बजे आनंदपुर थाना प्रभारी हनुमान राम विश्नोई मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारकर जैतारण के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों ने पहले तो शव को ले जाने से मना कर दिया। थानाप्रभारी विश्नोई की समझाइश के बाद मृतक के परिजन शव लेने को तैयार हुए। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया गया।