PALI SIROHI ONLINE
ब्यावर-सांसारिक मोह माया को तज कर आगामी 2 दिसंबर को जैनाचार्य प्रवर रामलालजी के मुखारविंद से जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करने वाली ब्यावर निवासी मुमुक्षु हर्षाली कोठारी का केडी जैन स्कूल परिवार ने बहुमान किया। मुमुक्षु हर्षाली कोठारी के मेवाड़ी गेट स्थित आवास पर केडी जैन स्कूल के संस्थापक शिक्षाविद दौलतराज तातेड़ निदेशक, अंशुल तातेड़ एवं आयुषी तातेड़ ने मुमुक्षु हर्षाली को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं को खोल भरकर बहुमान किया। इस मौके पर मुमुक्षु हर्षाली के माता-पिता भी मौजूद थे।
मालूम हो कि सोमवार को ही नानेश पट्टधर जैनाचार्य रामलालजी महाराज ने ग्राम जयनगर में अपने समस्त आगारों के साथ आगामी 3 दिसंबर को ब्यावर शहर या नरबदखेड़ा स्थित केडी जैन स्कूल परिसर में जैन दीक्षा देने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्यावर से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे