PALI SIROHI ONLINE
बूसी । टेवाली गांव के मुख्य बस स्टैंड के पास बुधवार की रात करीब 1 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने ट्रक से निकालकर पाली अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान पाली निवासी पप्पू गुर्जर और जोधपुर निवासी फयाज मोहम्मद के रूप में हुई है। दोनों प्लाईवुड से भरा एक ट्रक लेकर
उदयपुर से जोधपुर जा रहे थे। मोड़ पर सामने से आ रही बस की तेज रोशनी के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया।