PALI SIROHI ONLINE
बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के रामनगर कंजर कॉलोनी में सोमवार सुबह मकान के ऊपर से निकल रही 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से दो बच्चे व एक महिला समेत तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बचाने गए मृतका का भाई पवन सिढ़ी टूटने से नीचे गिर गया और पैर टूट गया। हादसे की सूचना पर सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और महिला सहित दोनों बच्चों के शवों को जिला अस्पताल मोर्चरी में भिजवाया गया है।
गुस्साए परिजनों ने यहां अस्पताल में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोग माने और शव को ले जाने के लिए राजी हुए। लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रामनगर कंजर कॉलोनी में सुबह के करीब 10 बजे कर्मा (35) छत पर अपने बेटे कार्तिक (5) के साथ सफाई का काम कर रही थी। छत के ऊपर से 11 हजार केवी लाइन निकल रही थी, तभी अचानक बेटा लाइन के तार की चपेट में आ गया। बेटे की रोने की आवाज सुन मां कर्मा और 15 वर्षीय भतीजा अक्षय बचाने दौड़ा तो वो भी करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतका का भाई पवन भी बचाने के लिए लकडिय़ों की सीढिय़ों के सहारे छत पर चढ़ा तो सिढ़ी टूटने से वो नीचे गिर जाने से पैर टूट गया।
गांव में छाया मातम
इधर, रामनगर में हुई घटना के बाद गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे तीनों शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी अस्पताल पहुंच परिजनों को ढ़ाढस बंधवाया और प्रशासन को उचित कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही विद्युत विभाग की घोर लापरवाही मानी।