
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
‘ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने बावड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण
बूंदी, 15 जून। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के अंतर्गत मालनमासी बालाजी बावड़ी और पुलिस लाइन स्थित बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान राज्यमंत्री देवासी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाई जाए और इसे निर्धारित समय में पूर्ण किया जाएं। उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य में आ रही किसी भी समस्या को तुरंत दूर करने के भी निर्देश दिए। राज्यमंत्री श्री देवासी ने जोर देते हुए कहा कि इन बावड़ियों से गाद निकालकर उन्हें स्वच्छ बनाया जाएं ताकि जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाया जा सकें।
उन्होंने इस दौरान जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए आवश्यक है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। यह जानकारी उनके निजी सह्ययक जगदीश देवासी ने दी


