PALI SIROHI ONLINE
प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान का चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में दो दिन से भारी बारिश का दौर चल रहा है। नदियां उफान पर चल रही है। हाड़ौती में आधा दर्जन बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। पार्वती नदी उफान पर आने से कोटा-श्योपुर मार्ग फिर बंद हो गया है। इससे राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया है। बांधों में पानी की जबर्दस्त आवक होने से प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
तीन इंच बारिश
कोटा जिले में रविवार तड़के से भारी बारिश का दौर चल रहा है। सांगोद में शनिवार शाम 6 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक 78 एमएम यानी 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सुकेत, रामगंजमंडी में भी इतनी ही बारिश हो चुकी है। कोटा शहर में भादो में सावन की झड़ी लगी हुई है।
गुढा बांध के दो गेट खोले
बूंदी जिले के हिण्डोलीके गुढ़ा बांध में पौने पैतीस फीट पानी की आवक होने से बांध के दो गेटों को खोलकर 1800 क्यूसेक पानी की निकासी मेज नदी में शुरू कर दी है । गेट खोलने के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता आर के पाटनी,सहायक अभियंता जे.सिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता बी एल मीणा, पुलिस अधीक्षक सहित के अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
वहीं मेज नदी के कैचमेंट एरिया में रहने वाले लोगों से भी कैचमेंट क्षेत्र में नहीं जाने की हिदायत दे रहे हैं। । अधिशासी अभियंता पाटनी ने बताया कि कुल 1800 क्यूसेक पानी मेज नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।
बांध व तालाब छलके
झालावाड़ जिलेभर में दो दिन से भादवा में मेघ मल्हार हो रही है। जिले में हो रही जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर है। वहीं बांधों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। मौसम विभाग ने भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले में दो दिनसे हो रही अच्छी बारिश से गागरीन, कालीखाड़, भीमनी, गुराडिया व रोशनबाड़ी बांध पूरे भर गए है, वहीं कई बांध व तालाब छलके को है।
गेट खोलकर की जा रही निकासी
झालावाड़ में हो रही जोरदार बारिश से कालीसिंध बांध के दो गेट 5 मीटर खोलकर 19240 क्यूसेक पानी की तथा छापी बांध के दो गेट दो मीटर खोलकर 5320 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।