PALI SIROHI ONLINE
बूंदी-हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई। हादसा बूंदी के रामनगर में सोमवार सुबह 10 बजे हुआ।
बूंदी डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि महिला कर्मा बाई (35) पत्नी शनिदेव छत पर झाडू लगा रही थी। 6 साल का बेटा कार्तिक भी उसके साथ था। इसी दौरान कर्मा बाई छत से गुजरी रही 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और बेहोश हो गई। अचेत मां के पास कार्तिक पहुंचा तो उसके भी करंट लग गया।
कार्तिक की चीख सुनकर कर्मा बाई का भतीजा अक्षय (15) बचाने के लिए छत पर पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अक्षय का पिता पवन छत पर चढ़ते समय सीढ़ी टूटने की वजह से नीचे गिरकर घायल हो गया।
डीएसपी ने बताया कि हादसे में बिजली निगम की लापरवाही सामने आ रही है। जांच की जा रही है। इधर, सूचना मिलने पर कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने सरकार से बिजली विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की। हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी नहीं हटाया गया।
4 साल से पीहर में रह रही थी महिला
कर्मा बाई पिछले चार साल से बेटे के साथ पीहर में ही रह रही थी। उसकी पति से अनबन चल रही थी। वहीं अक्षय भी अपने पिता का इकलौता बेटा था।