PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में हथोड़ गांव निवासी बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग महिला ने 4 दिन पहले जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। पीहर पक्ष ने मृतक महिला के बेटे और सौतन पर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
देवल खास निवासी राजेश पटेल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बुआ कुतेल पटेल की शादी 35 साल पहले हथोड़ निवासी धना पटेल से हुई थी। बाद में धना ने दूसरी शादी भी की थी। इसके बाद से कुतेल और उसकी सौतन साथ में ही रहते थे। वहीं कुछ सालों पहले धना की मौत हो गई थी। राजेश पटेल ने बताया कि धना की मौत के बाद से बुआ कुतेल का उसकी सौतन और बेटे प्रवीण पटेल से आए दिन झगड़ा होता था। 20 अगस्त को तीनों का आपस में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद बुआ कुतेल ने गेहूं में रखने वाली दवाई खा ली थी। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और उसका गुजरात के अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान कुतेल पटेल की मौत हो गई। मामले को लेकर पीहर पक्ष ने कुतेल के बेटे प्रवीण और सौतन काली पटेल पर शक जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।