
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
पाली। बाली उपखण्ड के ग्राम पंचायत बोया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा में प्रथम शिविर लगाया गया जिसमे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं के निर्देशन में बाली sdm दिनेश विश्नोई ओर तहसीलदार जितेंद सिंह चम्पावत बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा व बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया की मौजूदगी में प्रयास हुए सफल।
जिसमें ग्राम बोया के खाता न. 460 खसरा न. 793 से 804 कुल खसरे 12 कुल रकबा 14.57 है. (91 बीद्या) भूमि का आपसी सहमति से बंटवाड़ा किया गया।
जिसमें कुल 48 खातेदारान की सहमति आवश्यक थी।
शिविर से तीन दिन पूर्व ही पटवारी हल्का बोया राहुल कुमान बोयल काश्तकारों से निरन्तर सम्पर्क एवं समझाईश करते उक्त खसरा नम्बरान की भूमि में एक साथ 48 खातेदारों को सहमत करके आपसी समझाईश से विभाजन करना बेहद मुश्किल था,
उक्त खाते में द्वितीय सेटलमेन्ट के बाद से किसी प्रकार का बंटवाड़ा नहीं हुआ था। इन्दाराम पुत्र नेमा राम, दिलीप कुमार पुत्र पुखराज जणवा जैसे 5-7 जुझारु काश्तकारों को लेकर विविध स्थानों पर उपस्थित काश्त-कारों से सम्पर्क किया गया तथा काफी संघर्ष के बाद आपसी सहमति बनने पर तमाम खातेदारान हाजिर हुए तत्पश्चात् उक्त भूमि का मौका मुआयना कर प्रत्येक भाग को सीमांकन कर सभी को संतुष्ट किया।
सभी सहखातेदारान आज कैम्प में उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई बाली के समक्ष अपनी उपस्थिति और सहमति दी। मौके पर नायब तहसील दार मनमोहन सिंह एवं पटवारी सेवाड़ी हरचन्दराम, पटवारी पीपला ऋषिता जणवा मौजूद रहे।
सभी काश्तकार संयुक्त खातेदारी भूमि पर होने वाली मुश्किलात और आपसी झगड़ों से त्रस्त थे। ऐसे में प्रशासन के सहयोग से आपसी सहमति से बंटवाडा होने पर तमाम खातेदारान द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा शिविर लगाकर समस्या का समाधान करवाने तथा प्रशासन द्वारा आपसी मध्यस्थता करवाने पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का हृदय से आभार व्यक्त किया


