PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के बोया ग्राम में बाबा राम देवजी मंदिर पर भादवी ग्यारस को व्यास परिवार एवम मेघवाल समाज द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई।
बोया ग्राम में बाबा राम देवजी मंदिर पर ध्वजा कार्यक्रम के दौरान माता बहनों ने बाबा के मंगल गीत गाये
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ढोल नगाड़ों की धुन के साथ बाबा के जयकारे लगाते हुए ध्वजा चढ़ाने पहुचे। इस दौरान छगन सिंह व्यास,हरिसिंह व्यास राजपुरोहित समाज,गणपत सिंह सोनीगरा, भगवत सिंह राणावत, लखमाराम परमार, हकमाराम मेंशन, थानाराम राठौर, खिमाराम, पुरखाराम मेघवाल इत्यादि बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया।