PALI SIROHI ONLINE
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सामान्य शुल्क से कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आवेदन तिथि 2 सितम्बर तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 23 अगस्त थी। अब तक करीब साढ़े तेरह लाख आवेदन जमा हो चुके हैं। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में औसतन 20 लाख के आसपास विद्यार्थी पंजीकृत होते हैं। इसके अनुसार अभी करीब सात लाख आवेदन और आने की उम्मीद है।
बैंक में शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 5 सितम्बर रहेगी। दोगुनी फीस से 10 सितम्बर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। बैंक में 13 सितम्बर तक राशि जमा कराई जा सकेगी। असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 27 सितम्बर तक लिए जाएंगे। बैंक में ऐसे विद्यार्थी 4 अक्टूबर तक शुल्क जमा करा सकेंगे