PALI SIROHI ONLINE
किसन माली पिंडवाड़ा
बनास बांध का पानी फैक्ट्री हित में न होकर, किसानो के हित में हो-भारतीय किसान संघ
पिण्डवाडा – भारतीय किसान संघ की बैठक गुरूवार को अम्बेडकर भवन में तहसील अध्यक्ष नरपत सिंह राव की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह धुरासनी, जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी, जिला युवा प्रमुख मुकेश रावल, जिला उपाध्यक्ष जब्बर सिंह केर व जिला कोषाध्यक्ष केसाराम पुरोहित के आतिथ्य में नवीन कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष पद पर जयन्तिलाल पटेल, मंत्री पद पर महेन्द्र माली, उपाध्यक्ष छगन घांची व दिनेश रावल सहित 21 सदस्यों की कार्यकारणी गठित की गई।
वही किसान संघ ने जिला प्रशासन से बनास बांध का पानी जेके लक्ष्मी सीमेन्ट फैक्ट्री हित में न होकर किसानों के हित करने करने के लिए उपखण्ड को ज्ञापन सौंपा। साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन एवं सरकार के बीच में इकरार आगे नहीं बढ़ाकर समाप्त करने की मांग । साथ ही आगामी 5 सितम्बर 024 को जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन में भाग लेने हेतु अधिकाधिक संख्या में किसानों को भाग लेने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर खुमाराम चौधरी, दिनेश सिंह बारड, राम सिंह चौधरी अध्यक्ष सरूपगंज, गंगा सिंह देवडा, किशन सिंह राव, बलराज सिंह, रामाराम माली, मुकेश चौधरी रामपुरा, मुकेश चौधरी पातुम्बरी, शंकर गमेती, रामबाबू, माधुराम माली, भंवर सिंह नांदिया, छगाराम ग्रासिया मोरस, करण सिंह भाटी, देवाराम देवासी, पीडी माली, बाबूलाल पुरोहित सहित किसान उपस्थित थें।