PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
बलुपुरा विद्यालय में हँजा बाई जलगृह का लोकार्पण
तखतगढ 14 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को सुमेरपुर उपखंड के बलुपुरा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रांगण मे भामाशाह मिश्रीमल डा. स्व. वीरचंदजी सोनी (बांकली वाले) हाल निवासी तखतगढ़ ने अपनी माता स्व. हैजा बाई की स्मृति मे स्थानीय विद्यालय में लगभग साढे पाँच लाख रुपये की लागत से जलगृह का निर्माण करवाकर बुधवार को अपने कर कमलो से लोकार्पण कर विद्यालय परिवार को कह सुपुर्द किया।
इस दौरान उनके परिवार के समस्त सदस्य राकेश जी, पियूष सोनी, यशपाल सोनी, रमेश जी, कानजी कुमावत, प्रकाश जी एवं स्थानीय विद्यालस के प्रधानाचार्थ कानसिंह परमार, मदन सिंह, कमलेश कुमार देवासी, भोजराज, गलबा राम मीणा, नेमा राम मीणा, रबि मीणा श्रीमती सोनल, प्रताप राम, ती पुष्या मिस्त्री, हिम्मत राम मीणा, जयन्त मिश्रा योगेश जी श्रीमती निवेश एवं समस्त ग्रामवासी बलुपुरा मौजूद रहे।