
PALI SIROHI ONLINE
बलाना गांव में 51 वर्ष बाद समुद्र मंथन को लेकर गुरुवार को छत्तीस कौम की बैठक हुई। बैठक में 21 मई को तालाब पूजन व 29 अगस्त को समुद्र मंथन की तिथि सर्व सहमति से निर्धारित की गई। गुरुवार को गांवशाही छत्तीस कौम की बैठक में तिथि निर्धारित के बाद चामुंडा माता के जयकारे लगाए। बैठक में पूर्व राजपरिवार के भरतसिंह राठौड़, हुकमसिंह, पूर्व उपसरपंच व पंचायत समिति सदस्य कुंदनसिंह राठौड़, प्रशासक शंभूराम मीना, भोपालसिंह, चुन्नीलाल मीना, भीमसिंह सहित ग्रामवासी मौजूद थे।


