PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
बलाना खिवांदी मार्ग पर ट्रैक्टर और स्विफ्ट कार भिडंत में ट्रैक्टर चालक गंभीर घायल, सुमेरपुर रेफर
तखतगढ 29 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार सुबह तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बलाना से खिवांदी मार्ग पर ट्रैक्टर और स्विफ्ट कार भिडंत में ट्रैक्टर पूरी तरह पलट जाने से चालक गंभीर घायल हो गया
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंची तखतगढ़ 108 एम्बुलेंस के पायलट एवं ईएमटी गणेश दास तुरंत मौके पर पहुंच घायल को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बनाना निवासी 55 वर्षीय रतन सिंह ट्रैक्टर लेकर खेत पर जाते समय खेत की तरफ मोड़ते ही अचानक रास्ते में सामने से आ रही कर को देख ब्रेक लगाते ही कार से भिडंत हो गई और ट्रैक्टर पलट गया।
जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर घायल हो गया राजकीय अस्पताल तखतगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया है।