
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव

रानी के डी होटल रूम मे भाजपा की बुथ अध्यक्षो की बैठक, हरीश गेहलोत
रानी भाजपा बुथ इस्तरीय मिटिंग का आयोजन किया ! कई प्रकार के मुद्दे छाए रहे किसी ने कहा मुझे बुथ अध्यक्ष नही बनना किसी ने कहा हमारी कोई वैल्यू नही ! साधारण कार्य करता को टिकट नही मिलता , अगले चुनावो मे दो टिकट पैरासूट से दिये गये ! तो फिर बुथ अध्यक्षो की आवश्यकता क्यू ! बुथ अध्यक्षो ने नाराजगी प्रकट की ! उनका समाधान नगर पालिका उपाध्यक्ष ने बताया ! सब गिले सिकवे छोड़ कर भाजपा का बोर्ड बनाना है ओर भाजपा को मजबूत करना है ! मेन बाजार मे किशोर खिमावत काम्पलेक्स गली मे अतिक्रमण हटाकर पार्किंग व्यवस्था कि जाए ! सवाराम मेगवाल ने कहा बाबा अम्बेडकर की मूर्ती लगाई जाए उचीत स्थान खोज कर ! ईश्वसिह, खीमाराम, जयन्तिलाल जैन , सवाराम, महेशकुमार, पुनाराम, गुवारिया, रमेश कुमार, विक्रम सोलंकी