PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-बीजेपी ने सोमवार को 11 जिलों में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन किया। सभी जगह निर्विरोध तरीके से जिला अध्यक्ष चुने गए। दो दिन पहले भी बीजेपी ने 5 जिलाध्यक्षों का निर्वाचन किया था। ऐसे में अभी तक बीजेपी 16 जिलों में जिलाध्यक्ष बना चुकी है।
संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी में 44 जिले हैं। ऐसे में अब 31 जनवरी तक बीजेपी को 28 जिलों में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन करवाना है। सोमवार को हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, बीकानेर देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, जोधपुर शहर और जोधपुर जिलों में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन हुआ।
इससे पहले 25 जनवरी को भी भरतपुर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, अजमेर शहर और अजमेर देहात में बीजेपी जिलाध्यक्षों का निर्वाचन हुआ था।

