PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में भाजपा ने संगठनात्मक बदलाव के तहत मंगलवार को सात जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की। चूरू, सीकर, पाली, जालौर, जैसलमेर, राजसमंद और बांसवाड़ा जिलों में पार्टी ने नए नेतृत्व को जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले सोमवार को 11 जिलों और पिछले सप्ताह 5 जिलों में जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए गए थे। अब तक कुल 23 जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं।
मनोज बाटड़ बने सीकर जिलाध्यक्ष
सीकर में मनोज बाटड़ को भाजपा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले बाटड़ पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वे जिला परिषद के सदस्य, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष जैसे पदों पर रह चुके हैं।
7 नए जिलाध्यक्षों की सूची
चूरू – बंसत शर्मा
सीकर – मनोज बाटड़
पाली – सुनील भंडारी
जालौर – जसराज पुरोहित
जैसलमेर – दलपत हिंगड़ा (मेघवाल)
राजसमंद – जगदीश पालीवाल
बांसवाड़ा – पूंजी लाल गायरी
राजस्थान में 44 जिलों में बनेंगे जिलाध्यक्ष
भाजपा के संगठनात्मक ढांचे के अनुसार, राजस्थान में कुल 44 जिलाध्यक्ष बनाए जाते हैं। अब तक 23 जिलों में नियुक्तियां हो चुकी हैं, जबकि 21 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव 31 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। इससे पहले हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर देहात में सोमवार को नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी।
गौरतलब है कि राजस्थान में आगामी चुनावों से पहले पार्टी का यह कदम संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने इस प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं और पार्टी हित को प्राथमिकता दी है। भाजपा ने नए जिलाध्यक्षों के चयन में उनकी सामाजिक, राजनीतिक और संगठनात्मक सक्रियता को ध्यान में रखा है।