
PALI SIROHI ONLINE
ब्यावर से भरूच जा रहा एक यात्री सेंदड़ा के पास चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में वह रात भर रेलवे लाइन के किनारे पड़ा रहा। सुबह रेलवे गैंगमैन की सूचना पर उसे अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नरेश पुत्र मधेश कुमार उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम वालू जिला भरूच गुजरात आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन से ब्यावर से भरूच जनरल कोच में सफर कर रहा था। ब्यावर से ट्रेन के निकलने के दौरान वह डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा था। अचानक सेंदड़ा के पास वो असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर गया। रेल से गिरने के बाद नरेश पूरी रात रेलवे पटरियों के पास ही पड़ा रहा।
सुबह रेलवे गैंगमैन जब पटरी का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने नरेश को घायल अवस्था देखा। तत्काल इसकी सूचन अधिकारियों को दी गई। सूचन मिलते ही 108 एम्बुलेंस क सहायता से घायल नरेश को ब्याव स्थित अमृतकौर अस्पताल के ट्रॉम वार्ड में भर्ती करवाया गया अस्पताल में जीआरपी पुलिस के दीवान आलोक कांत, किशन सिं अस्पताल पहुंचे तथा नरेश से घटन की जानकारी ली।


