
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-बिसलपुर निवासी उम्मेदाराम घांची की बाइक भजन संध्या के दौरान चोरी हो गई। उम्मेदाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 30 मई की रात वह ब्राह्मणी माताजी मंदिर में भजन संध्या में शामिल होने गया था। मंदिर जीवदा रोड पर स्थित है। उम्मेदाराम रात 10 बजे बाइक से वहां पहुंचा। मंदिर के पास पार्किंग में बाइक खड़ी की। हैंडल लॉक कर दिया। फिर भजन संध्या में चला गया। रात 12 बजे जब वह घर लौटने के लिए बाहर आया तो बाइक वहां नहीं थी। आसपास तलाश की, लेकिन बाइक नहीं मिली। उम्मेदाराम ने बताया कि किसी चोर ने मौका देखकर बाइक चोरी कर ली।


