PALI SIROHI ONLINE
एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा के दौरान बिसलपुर मै.पौधारोपण किया
बाली। बिसलपुर में राज्य भर में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने और लोगों को पौधे लगाने का संकल्प लिए गिनीज़ बुक रिकॉर्ड होल्डर ग्रीनमैन नरपत सिंह राजपुरोहित राजस्थान की यात्रा पर निकले। मोटरसाइकिल से राजस्थान के हर जिले तक पहुचने का संकल्प लेकर उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत अपने गांव कोजाणियो की ढाणी लंगेरा से चार जिलों कि यात्रा तय कर बिसलपुर पहुचनें पर स्कुल व श्री भैरव आई हॉस्पिटल बिसलपुर स्टाफ के साथ ग्रीनमैन नरपतसिंह ने पौधारोपण किया
गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर ग्रीन मैन नरपतसिंह राजपुरोहित की एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा रक्षाबंधन की रोज शुरू हुई। भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के कोजानियो की ढाणी से शुरू इस यात्रा को ग्रीनमेन नरपत सिंह राजपुरोहित की माँ रेखादेवी राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर ग्रीनमैन ने बताया की ग्रीन डेजर्ट संस्थान के तत्वावधान में पूरे प्रदेशभर में 25 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य लेकर सीमावर्ती गांव कोजाणियो की ढाणी लंगेरा के ग्रीनमैन नरपतसिंह एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा को ग्रीनमेन की मां रेखादेवी हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना हुआ हूं। पूरे भारत को अपनी साइकिल यात्रा से नापकर गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में सुमार हो चुके राजपुरोहित को उनके वन्यजीवों की रक्षा और रेस्क्यू की वजह से भी इलाके काफी पहचान मिली हुई है।
गणेशाराम ने बताया कि राजस्थान के हर जिले में बाइक यात्रा के माध्यम से पहुंचकर हर जिले में रोजाना 20 -30 पौधे लगाने निकले ग्रीनमैन का कार्य बहुत ही सराहनीय हैं इन मिशन है के तहत बिसलपुर मे अच्छा पौधारोपण कार्यक्रम किया
ग्रीनमेन
हर जिला मुख्यालय के स्कूलों व कॉलेज में बच्चों के बीच संवाद किया करना व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है।यह यात्रा पूरे राजस्थान में यात्रा चलेगी। जिसमें 25 हजार से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य हैं मुकेश राजपुरोहित, नवीन जोशी ,भवरसिंह, कानाराम मेवाडा,चम्पालाल गोयल व स्कुली बच्चें मोजुद रहे।