PALI SIROHI ONLINE
बलवना-बलवना बिसलपुर गांव से काम्बेश्वर महादेव दर्शनार्थ के लिए पैदल संघ 25 अगस्त को रवाना होगा। गांव के बस स्टैण्ड व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के सामने सुबह 6 बजे पैदल संघ में जाने वाले भक्त व ग्रामीण एकत्रित होंगे। जहां पैदल जाने वाले जातरुओं का ग्रामीणों द्वारा तिलक व माला पहनाकर आशापुरा माताजी के जयकारों के साथ पैदल संघ को रवाना किया जाएगा