PALI SIROHI ONLINE
राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन टोंक जिले के बीसलपुर बांध से फिर बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते बीसलपुर बांध का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी पड़ गई है। प्रदेशभर में भारी बारिश के अलर्ट के बीच माना जा रहा है कि बांध इस महीने के अंत तक छलक सकता है।
बीसलपुर बांध का जलस्तर शनिवार सुबह 6 बजे तक 313.47 आरएल मीटर दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बांध का जलस्तर 3 सेमी बढ़ा है। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध अभी भी 2.03 आरएल मीटर खाली है। इससे पहले शुक्रवार को बांध का जलस्तर 5 सेमी बढ़ा था। बांध का जलस्तर 313.44 आरएल मीटर था, जो शनिवार को बढ़कर 313.47 आरएल मीटर हो गया है। ऐसे में अभी भी बांध के ओवरफ्लो होने की उम्मीद बारिश पर टिकी हुई है।
इस रफ्तार से भरा बांध
15 अगस्त: 312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: 312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: 313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: 313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: 313.28 आरएल मीटर
20 अगस्त: 313.34 आरएल मीटर
21 अगस्त: 313.37 आरएल मीटर
22 अगस्त: 313.39 आरएल मीटर
23 अगस्त: 313.44 आरएल मीटर
24 अगस्त सुबह 6 बजे तक: 313.47 आरएल मीटर