PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बिसलपुर में जन सुरक्षा कैंप का आयोजन
तखतगढ 21अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिसलपुर में जन सुरक्षा कैंप का राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक मैनेजर सचिन कुमार और सेंटर मैनेजर मदन मेघवाल व फील्ड कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गेहलोत सान्निध्य में आयोजित किया*
*गांव बिसलपुर में मनी वाइज वित्तीय साक्षरता की बैठक राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक मैनेजर सचिन कुमार और सेंटर मैनेजर मदन मेघवाल व फील्ड कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गेहलोत के सान्निध्य में जन सुरक्षा कैंप का आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों को बताया है कि किसी के साथ ऑनलाइन धोखाध़डी या किसी भी तरह फ्रॉड होने से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें तथा सेन्टर मैनेजर मदन मेघवाल ने खाता खुलवाने संबंधी दस्तावेज, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , अटल पैंशन योजना एवं पैसों की बचत कैसे करें आदि की जानकारी दी तथा ग्रामीणों को बैंक की योजनाओं से जोड़ा गया। इस मौके पर ग्रामीण, मनी मित्र ईश्वर मीणा आदि मौजूद थे।*