PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
बिरामी ग्राम में धींगारी माताजी मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव सम्पन्न, मेलें में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।साण्डेराव। बिरामी गांव में श्री धींगारी माताजी मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव सम्पन्न, मेले में दुर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों का हूजूम उमड़ पड़ा।परिसर में उत्तरमुखी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्रद्धा व भक्ति भावना के साथ संपन्न हुई।श्री धींगारी माताजी मंदिर सेवा समिति के सान्निध्य में श्री धींगारी माताजी मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला महोत्सव व उत्तरमुखी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार को मूर्ति व कलश स्थापना तथा ध्वजा फहराने के साथ संपन्न हुआ।
यहां पंडितों ने मंत्रो उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करवाया तथा महाप्रसाद का आयोजन हुआ। इससे पूर्व संध्या में आकर्षक झांकियों का जीवंत प्रस्तुतिकरण किया गया। मंगलवार सुबह आचार्य पंडित अर्जुन व्यास एवं जितेन्द्र व्यास ने वैदिक परंपराओं एवं आध्यात्मिक विधि विधान के साथ मुख्य यजमान ठाकुर अर्जुन सिंह करणोत परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना एवं नित्य पूजा करवाई तथा लाभार्थी परिवार ने मूर्ति स्थापना की, इसके बाद मंदिर पर स्वर्ण कलश स्थापना एवं ध्वजारोहण किया, श्रद्धालुओं ने धींगारी माताजी के जैकारे लगाएं।भजन संध्या में देर रात तक झूमते रहें श्रद्धालु भक्त:-मेला महोत्सव के दौरान आयोजित विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन कलाकार ओम मुण्डेल एण्ड पार्टी की और से गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया।
जगमग जलती अखंड ज्योत ओर चारो ओर रोशनी की चांदनी बिखेरती हुई ब्रह्म सागर की लहरों और मनोरम हवाओं के साथ मुण्डेल ने अपने भजनोंं से मेनार की धनियारी मोटो देवरो रे…….चौसठ जोगणिया…..माता जी कटे रे सुता…..मेहंदी रासनी भजनों से हज़ारो भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया और भक्तजन भजनों पर खूब नाचे और जो भजन संध्या भोर तक चली।ग्रामीण क्षेत्र मे यह पहली भव्य भजन संध्या है जिसमे हज़ारों भक्त उमड़े संत कन्हैयालाल ने सुता वो तो जागो नींद सूं…, गुरुदेव कहे सुण चेला… माताजी की चूंदड़ी समेत कई एक से एक भजन पेश किए। जिन पर श्रोता झूम उठे। अल सवेरे तक चली भजन संध्या में महिला-पुरुष समेत हजारो संख्या में युवा और बुजुर्ग भी मौजूद थे।अतिथियों के साथ भामाशाह परिवार का हुआ बहुमान-दो दिवसीय मेला महोत्सव में पहुंची सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कंवर, तनुश्री चौहान,अनुराधा कंवर,प्रताप सिंह बिठाया एवं भामाशाह जवानाराम,शंकरलाल प्रजापत,मोतीसिंह सिंदल, थनाराम मीणा,जोरदान चारण,भंवर सिंह सिसोदिया, गजेन्द्र सिंह करणोत, प्रवीण कुमार घांची, किशोर कुमार मीणा,बाबुलाल सोमपुरा,भीम सिंह करणोत सहित प्रबुद्धजनों का धिंगारी माता विकास सेवा समिति के सदस्यों ने फुल मालाओं व साफ़ा पहना कर स्वागत किया गया।