
PALI SIROHI ONLINE
बिलाड़ा-जिले के एक गांव में एक विवाहिता ने अपने जेठों पर दुष्कर्म, मारपीट और आभूषण छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पुत्र और पुत्री के साथ गांव में स्थित अपने घर में रहती है।
अक्टूबर 2024 में जब उसका पति और पुत्र बाहर थे, तब उसके जेठ ने उसे अकेला पाकर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन बाद दूसरे जेठ ने भी उसके साथ इसी तरह की घिनौनी हरकत की। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले तीन वर्षों से उक्त दोनों रिश्तेदार उसे डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण करते आ रहे हैं और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते रहे हैं।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए और सोने-चांदी के आभूषण जिसमें नेकलेस सेट, झुमके, नथ, दुसी, ताडीया, चांदी की पायलें और अंगूठियां जबरन छीन ली।
शोषण से परेशान होकर विवाहिता ने किसी तरह छिपकर गांव से निकलकर एक गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) की मदद से अपनी जान बचाई और वहां से पुलिस तक पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


