PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
बिलाड़ा। भारत माता व जय श्री राम की जय घोष के साथ बिलाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला
ग्रामीणो व व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे में शनिवार को मोती सिंह सीरवी स्टेडियम में ध्वजारोहण एवं प्रार्थना, शस्त्र पूजन, शारीरिक प्रदर्शन, अतिथि परिचय, अवतरण”एवं काव्य गीत, उद्बोधन मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन ध्वजावतरण, पश्चात पूर्ण गणवेश के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन सीरवी मोती सिंह स्टेडियम से प्रारंभ हुआ जो अंबेडकर चौराहा, सोजती गेट, नई सड़क, श्री राम चौराहा, तिरंगा सर्किल, शिवाजी मार्ग , मोती चौक, रामदेव चौक, खारोलो का चौक, संत रविदास चौराहा, व्यापारियों का बास, मोती चौक, सदर बाजार, बढेर चौक होते हुए, किसान पार्क, नाथद्वारा मंदिर, बालियावास पहुंच कर संपन्न हुआ पथ
संचलन के दौरान ढोल धमाके के साथ भारत माता और भगवान जय श्रीराम वंदे मातरम के जयघोष लगाते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन बिलाड़ा कस्बे में निकाला गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया
पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक गणवेश पहने हुए भारत माता की जय घोष के साथ ही कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे विभिन्न जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया संचलन में मुख्य अतिथि भोलाराम आचार्य,
मुख्य वक्ता श्याम मनोहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र संपर्कप्रमुख, नगर कार्यवाहक , नगर खंड संघ चालक ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया है
रंगोलियां से सजी सड़कें बिलाड़ा कस्बे में पथ संचलन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखाई दिया जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की गई पथ संचलन में युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत हुई नजर आई पुलिस टीम पूरे पथ संचलन में मुस्तैद रही