
PALI SIROHI ONLINE
कुंवारिया कस्बे के राजसमंद-भीलवाड़ा समीपवर्ती फोरलेन स्थित लापस्या में बुधवार सुबह 10 बजे बाइक चालक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित ट्रेलर – मकान में घुस गया। हादसे में – ट्रेलर चालक घायल हो गया।
ग्रामीणों ने ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक रामलाल को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस से उन्हें आरके अस्पताल पहुंचाया। एएसआई कमलेंद्रसिंह ने बताया कि ट्रेलर राजसमंद से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रेलर मोड़ दिया। इससे ट्रेलर सड़क किनारे बने प्रकाश न्याति के मकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। मकान का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय घर में कोई नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। ट्रेलर में पाउडर के कट्टे लदे थे। पुलिस ने यातायात बहाल करवाया। क्रेन बुलाकर मकान में फंसे ट्रेलर को बाहर निकाला गया।