PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर। राजस्थान में आवारा कुत्तों के आंतक की दिल दहला देने वाली दो घटनाएं बुधवार को सामने आई। बीकानेर में जहां एक झोपड़ी में सो रही बच्ची को आवारा कुत्ता उठा ले गया। कुत्ते ने बच्ची को कई जगह से नोच डाला। जब तक ग्रामीण बच्ची को कुत्ते चंगुल से मुक्त करा पाते तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। वहीं डूंगरपुर में एक तीन साल के बच्चे को एक कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया।
बीकानेर की पैराफेरी में बसे गांव रिड़मलसर में बदरासर निवासी मजदूर कोजूराम परिवार सहित मजूदरी करने आया हुआ है। वह गांव के बाहर झोपड़ी में पत्नी व बच्ची के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक कोजूराम मजदूरी करने गया हुआ था और पत्नी गांव में दूध लेने चली गई। झोपड़ी में पालने में दो महीने की बच्ची सो रही थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता झोपड़ी में घुस गया और बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे तो कुत्ता बच्ची को मुंह में दबाकर भाग छूटा। ग्रामीणों ने कुत्ते का पीछा कर बच्ची को उसके चंगुल से मुक्त कराया
ग्रामीणों के मुताबिक कुत्ते ने बच्ची को चेहरे और पेट पर कई जगह से नोंच डाला। लहूलुहान हालत में पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जेएनवीसी थाने से पुलिस अस्पताल पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।
तीन वर्ष के बच्चे को श्वान ने नोचा
उधर, डूंगरपुर जिले के जोरावरपुरा गांव में तीन वर्षीय भावेश पुत्र मरता डाबी अपने घर-आंगन में बैठकर नाश्ता कर रहा था। इस दौरान एक कुत्ता आया और उस पर हमला कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर माता-पिता आए और श्वान से बच्चे को छुड़ाया। लेकिन तब तक श्वान बच्चे का जबड़े नोंच चुका था। बच्चे शरीर के अन्य अंगों पर भी चोटें आई। बच्चे को लहूलुहान हालात में लेकर सीमलवाड़ा चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया