PALI SIROHI ONLINE
नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी
जोधपुर, 20 अगस्त। बीकानेर मण्डल के हनुमानगढ-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगीः-
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 तक भगत की कोठी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर- अबोहर- बठिण्डा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जम्मूतवी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर- हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 को भावनगर टर्मिनस से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 को शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 05919, न्यू तिनसुखिया-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 को न्यू तिनसुखिया से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर- हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 05920, भगत की कोठी- न्यू तिनसुखिया स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 30.08.24 को भगत की केठी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।