PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर-बम्बलु गांव में दो घरों में चोरी की वारदात, वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत
हेमेरां. जामसर थाना क्षेत्र के बम्बलु गांव में दो घरों में लाखों की चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात चोर 30 लाख के गहने व 3 लाख रुपए नकद ले गए। चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस के अनुसार ईशरराम जाट निवामीबम्बलु ने दी रिपोर्ट में बताया कि 18 अगस्त की रात 2 से 5 बजे के बीच उसके व भतीजे श्रवणराम जाट के घर से अज्ञात चोर कमरे में सन्दूक व लॉकर में रखे करीब 30 लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने व 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए। उसके घर से सोने की ठुसी, सोने के लूंग झुमरे,सोने की एक अंगूठी, सोने के तीन फूलडे, चार पायल की जोड़ी, चार बाजूबंद जोड़ी, दो रखड़ी व 8500 रुपए तथा भतीजे श्रवणराम के घर से सोने की तीन ठुसी, सोने के तीन जोड़ी टाडिया, सोने के तीन जोडी लूंग झुमरा, सोने के दोमंगलसूत्र, सोने के दो रखड़ी सेट, सोने के 21 फुलड़ा, चांदी की छह जोडी पायल, चांदी की तागडी, सोने की दो कंठी तथा तीन लाख रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इसकी जांच जामसर थानाधिकारी रवि कुमार मीणा कर रहे हैं। परिवादी ने पुलिस से चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
चोरी होने का मामला दर्ज
सूडसर। सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव टेऊ में चोरी की घटना सामने आई है। चोर मोबाइल फोन, जेवरात व नगदी समेत कई सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेऊ गांव निवासी जुगल किशोर स्वामी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि कोई अज्ञात चोर घर में घुसा और घर में रखा एक मोबाइल, दो सोने की अंगूठी व तीस हजार रुपये चुराकर ले गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर इसकी जांच हेड कांस्टेबल महेश कुमार को सौंपी गई है।