PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर-बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर में पति-पत्नी कार सहित गिर गए। पति ने कार से बाहर आकर तैरते हुए अपनी जान बचाई। वहीं उसकी पत्नी और कार बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है और महिला की आज सुबह करीब 8 बजे से तलाश की जा रही है।
छत्तरगढ़ पुलिस के अनुसार- कार में अनूप कुमार धानक (28) और उसकी पत्नी रेणु (26) थे। दोनों सियासर पंचकोसा (बीकानेर) के रहने वाले हैं। गुरुवार शाम चार बजे शेरपुरा-465 पहुंचे थे। शेरपुरा से रात 9 बजे वापस अपनी ढाणी 660-आरडी आ रहे थे।
पुलिस पूछताछ में पति ने बताया- वापसी के समय गाड़ी 80 की स्पीड पर चल रही थी। अचानक एक पशु सामने आने से कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार पानी में गिर गई। जैसे-तैसे कार के गेट को खोलकर पानी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। पत्नी रेणु कार सहित नहर में डूब गई।
एसडीआरएफ की महिला की तलाश कर रही
छत्तरगढ़ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रही है। टीम ने नहर में नाव से चक्कर लगाए हैं। सुबह करीब 8 बजे से सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तक महिला का कुछ पता नहीं लगा है। पानी में फिलहाल कार भी नहीं मिली है। पुलिस पति को भी शक के घेरे में रखकर जांच कर रही है।