PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर-बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन से गुजर रही बीकानेर-बांद्रा रेलगाड़ी के एसी कोच के नीचे से अचानक धुआं उठने के बाद एकबारगी हडकंप मच गया। रेल में ही रखे अग्निशमन सिलेंडर से छिड़काव के बाद धुआं कम हुआ।
बताया जा रहा है कि रेलगाड़ी के ब्रेक शू में आग लग गई थी, जिसे समय रहते बुझा दिया गया। पांच एसी कोच से धुआं उठता देख यात्री घबरा गए थे और सामान लेकर नीचे उतरे। इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
सिलेंडर से बुझाई आग
बीकानेर से ये गाड़ी सुबह करीब साढ़े आठ बजे ये ट्रेन बीकानेर से रवाना हुई और करीब नौ बजे देशनोक पहुंची। देशनोक स्टेशन पर ही लोगों ने ट्रेन के नीचे से धुआं उठता देखा। इसके बाद टीटी को सूचना दी गई।
रेलकर्मियों ने गाड़ी में ही रखे अग्निशमन सिलेंडर से आग को बुझाया। ये आग नीचे ब्रेक शू में बताई गई। ऐसे में गाड़ी के नीचे ही सिलेंडर से छिड़काव किया गया। काफी देर बाद ये आग पूरी तरह बुझ गई और रेल को वापस रवाना किया गया।
एकबारगी हडकंप मचा
जिस एसी कोच में ये आग लगी थी, उसमें बैठे यात्रियों में हडकंप मच गया। कई यात्री बुजुर्ग थे, जिन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। इन यात्रियों को सामान सहित नीचे उतारा गया। जब सब कुछ सही पाया गया तो इन्हें फिर से गाड़ी में बिठा दिया गया।
सिर्फ एसी डिब्बों में धुआं
इसी रेल में यात्रा कर रहे मग्नेश्वर ओझा ने बताया कि एम वन से एम फाइव तक के डिब्बों के नीचे से धुआं निकल रहा था। अब स्थिति सामान्य है और गाड़ी चल रही है। उधर, रेलवे ने इस घटनाक्रम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
जोधपुर मंडल के प्रवक्ता पुरुषोतम परावल ने बताया कि ब्रेक शू जाम होने के कारण धुआं उठ रहा था। पंद्रह मिनट तक गाड़ी को देशनोक में रोका गया और इसके बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को सामान्य किया। कहीं किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
