
PALI SIROHI ONLINE
रानी / शैतान सिह वरकना गौ रक्षा कंमाडो फोर्स की टिम ने विजोवा ,वरकाना, रानी मे गायो को रेडीयम बैल्ट पहनाया
नगराज वैष्णव
रानी एसडीम शिवा जोशी और तहसीलदार मनोहर सिह की प्रेरणा से रोड पर बैठी निराश्रित गायों को आज रानी में रेडियम बेल्ट पहनाने का कार्य आज ,युवा गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट बिजोवा की टीम द्वारा किया गया इससे पूर्व बरकाना ढाणी V बिजोवा में भी गायों को बेल्ट पहनाए गए एसडीएम मैडम ने बताया कि इस पहल से होने वाली दुर्घटनाएं कम होगी साथ तहसीलदार मनोहर सिंह जी ने भी इस कार्य की प्रशंसा की
और उन्होंने बताया कि रात्रि रोड पर ज्यादा गाय बैठी रहती है रेडियम बेल्ट गले में होने से दुर्घटना से बचाव होगा टिम के साथ गौ रक्षा कमांडो फोर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैतान सिंह जी बरकाना ने बताया कि पूर्व में भी रानी नगरपालिका द्वारा अभियान चला कर निराश्रित गायों को बैल्ट व उग्र नन्दी (सांड) को नगरपालिका कर्मचारी द्वारा पकड़ कर बिजोवा गौ शाला भिजवाया गया
दुर्घटना बचाव हेतु ,वाहन चालकों से निवेदन है कि रात्रि के समय वाहन धीरे चलाएं और सावधानी से चलाएं और दुर्घटना से बचे ,गणपती मित्र मंडल रानी की तरफ से रेडियम बेल्ट की व्यवस्था कराई गई, शंकर सिंह पटवारी आरआई सभी स्टाप रहा मौजूद !