PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्टर प्रभु राम चौधरी बिजोवा
पाली । रानी ग्राम पंचायत बिजोवा श्री आई माताजी का मंदिर (बडेर) गांव बिजोवा मे श्री आई माताजी का धर्म रथ भैल धर्म प्रचार भ्रमण पर पधारे गांव बिजोवा के कोटवाल जमादारी समस्त पंचो री सहमती से ज्योती गाजा बाजा तिलक माला से भव्य स्वागत किया महिलाओं ने श्री आई माताजी के मंगल गीत गाते हुए स्वागत किया और श्री आई माताजी के भक्त ज्यादा ज्यादा संख्या मे पधार कर दर्शन लाभ लिए यह परंपरा 650 साल चल रही है
और श्री आई माताजी सेवम इसी रथ विराजमान होकर गांव-गांव धर्म का प्रचार करते थे और श्री आई माताजी का बचपन का नाम जी जी माताजी था और आज वर्तमान में पातालियावास स्कूल के पास जातिवास रोड पर जीजी माता जी का मंदिर आज भी प्रसिद्ध है जैसे ही जीजी माता जी का आगमन बिलाड़ा में हुआ तो श्री आई माता जी के नाम से पुकारते थे क्योंकि जैसे ही जीजी माताजी बिलाड़ा में (पधारे) माताजी आये तो माताजी का नाम आई माताजी हो गया आज विक्रम संवत् २०८१ मिती पौष सुदी ९ नवमी शुक्ल पक्ष बुधवार दिनांक 8 जनवरी 1 सन् 2025 सभी आई माताजी के भक्तो को जय आई माताजी री सा। राजेंद्र सिंह पंवार बस ड्राइवर